Saving करना एक ऐसी आदत है जो आपकी income पर निर्भर नहीं करती।

यह सच बात है कि Saving करना एक आदत होती है इसका आपकी income से कोई लेना देना नहीं है की income कम है या ज्यादा है आपने देखा होगा कि हमारी भारतीय संस्कृति में हमारे घर की महिलाएं सदस्य हमेशा Saving करती हैं चाहे उनके घर में income कितनी भी कम या ज्यादा हो

जैसे कि घर में कुछ रुपए आए उसमें से थोड़ा सा पाठ अलग निकाल कर रख देना और यह थोड़ा-थोड़ा निकलना भविष्य में एक बहुत बड़ी रकम बन जाती है यह रकम भविष्य में किसी कार्य के लिए काम आ जाती है|

यह मैंने अपनी मां से सीखा बचपन में देखा मेरी मां के पास कभी पैसा खत्म ही नहीं होता था मैंने अपनी पढ़ाई मां की Saving से की क्योंकि मुझे जब भी पैसे की जरूरत पड़ती थी तो मेरी मां के पास हमेशा पैसा होता था और आज भी घर के किसी भी सदस्य को पैसे की जरूरत हो तो हमेशा मां के पास जाकर मिलता है| यह बात मैंने अपनी बुआ जी से भी सीखी थी उनके पास भी हमेशा पैसा उपलब्ध रहता है|

हम सभी को अपनी Saving का कम से कम दसवां हिस्सा (10%) जरूर Save करना चाहिए चाहे आपकी income कम हो या ज्यादा हो आप ऐसा सोचो अगर आपकी income 20 हजार महीने की है तो भी आप अपने खर्च चला लेते हो अगर वह 18 हजार भी हो तो भी आप अपने घर के सारे खर्चे पूरे कर लोगे|

अतः हम कम से कम अपनी income का दसवां हिस्सा जरूर Save करें इससे होगा यह की एक समय बाद एक बहुत बड़ी रकम बन जाएगी और दूसरी बात यह है कि उसको सही जगह पर invest करो जैसे की SIP mutual fund PPF को काम्या समृद्धि योजना या फिर recurring FD जैसे योजनाओं में invest करो जो सुरक्षित भी है और आपको compound interest भी मिलता रहेगा और यह सभी योजनाएं ₹500 महीने के हिसाब से भी कर सकते हैं उनके लिए आपको कोई बहुत बड़ी रकम इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है और आपको धीरे-धीरे Saving की भी आदत बन जाएगी और आपकी जमा पूंजी अधिक होगी तो आपको अपने आप पर Proud feel होगा और आप हमेशा Saving करते रहोगे और भविष्य में आपको कोई घर लेना हो या किसी को उच्च शिक्षा के लिए भेजना हो या शादी करना हो जैसे कार्य के लिए आपके पास हमेशा पैसा उपलब्ध रहेगा और कर्ज जैसे जाल में फंसने से बच जाओगे और आपको कभी भी कोई भी टेंशन नहीं होगी|

उदाहरण के लिए श्री नारायण मूर्ति Infosys के संस्थापक जी की पत्नी श्रीमती सुधा मूर्ति जी ने बताया कि Infosys श्रद्धा मूर्ति की 10000 की Saving से ही शुरू हुई थी|

जब नारायण मूर्ति जी अपनी job छोड़कर आए और श्रीमती सुधा मूर्ति जी को बताया कि मेने job छोड़ दी है और अपनी खुद की कंपनी चालू करना चाहता हूं और पैसा चाहिए तो सुधा मूर्ति जी 2500 income करके 10000 की Saving उनके पास थी तो नारायण मूर्ति जी को यहां पर सुधा मूर्ति जी ने सिर्फ 9500 दिया 500 Saving किया और आप हम सब जानते हैं कि Infosys कितनी बड़ी कंपनी बन गई है|

अतः हमें Saving की आदत डालना चाहिए जिससे आपका भविष्य सुरक्षित रहे|

ARVIND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *