प्रकृति जब अपना बदला लेती है तो वह compound interest के साथ लेती है|

ध्यान रखने वाली बात है जो व्यक्ति ethics मूल्य के साथ खिलवाड़ करके आगे बढ़ते हैं वह ध्यान रखना अभी तो आपको अच्छा लगता है लेकिन भविष्य में आपको compound interest के साथ वापस करना पड़ेगा प्रकृति का एक ऐसा नियम है जो compound interest के साथ आप से वापस लेगी|

ध्यान रखने वाली बात है जो आप प्रकृति को दोगे तो प्रकृति वही आपको वापस देगी अगर आप इस संसार में अच्छे कार्य, अच्छे विचार, सामाजिक भलाई कर रहे हैं तो प्रकृति आपको इन अच्छी चीजों के उपहार स्वरूप बहुत अधिक अच्छाई, भलाई आपको देगी|

अगर आप चोरी, बदमाशी, बुराई आदि जैसे कार्य कर रहे हैं तो प्रकृति आपको बर्बाद करेगी आपको दुखी करेगी और आप हमेशा दुखी बीमार परेशान रहेंगे क्योंकि प्रकृति अपना हिसाब सभी से बराबर करती है क्योंकि प्रकृति अपने नियम को Follow करने के लिए लोगों को उनके कर्मों व विचारों के हिसाब से देती है जिससे समाज में अच्छाई, भलाई, सहायता और विश्वास बना रहे और अच्छा व भलाई पर विश्वास करते रहे|

उदाहरण के लिए हम अपने उत्तर प्रदेश राज्य का उदाहरण लेते हैं जिसमें पिछले दो-तीन दशकों 1980 से 2010 तक बहुत सारे गुंडे पनप गए थे और बहुत गुंडागर्दी करते थे और सरकार उन गुंडो की जी हजूरी करती थी और सारे सरकारी कर्मचारी उनको पनाह देते थे और सारे गुंडे फल फूल रहे थे जब प्रकृति ने इन सबको बैलेंस करना चाहा उसी का परिणाम था कि योगी आदित्यनाथ जी का यूपी का मुख्यमंत्री बनाना और आज के समय में प्रकृति ने अपना बैलेंस कर लिया और एक बार फिर से उन गुंडों का बैलेंस कर दिया।

प्रकृति समय-समय पर चीजों को बैलेंस करती रहती है दूसरा उदाहरण कोरोना का आना जो समाज में एक गलत धारणा बन गई थी कि पैसा ही सब कुछ है और अंधा धुंध पैसा इकट्ठा करने की होड़ लग गई थी और किसी भी तरह से पैसा इकट्ठा कर रहे थे|

जब कोरोना आया तो लोगों का पैसा धरा का धरा रह गया और जैसे कि जो बड़े-बड़े हॉस्पिटल के मालिक थे वह भी जिंदा नहीं बचे कितने सारे केंद्रीय मंत्री कोरोना में जिंदा नहीं बच पाए|

ध्यान रखो हमेशा प्रकृति के नियम के विरुद्ध कार्य न करें ethics के साथ खिलवाड़ ना करें नहीं तो वही हाल होगा जो सहारा ग्रुप के मालिक का हुआ था| आपके पास लाखों घर थे पर आपका रहने का ठिकाना तिहाड़ जेल में है और आप सत्यम कंपनी के 8000 करोड़ के मालिक हो पर अगर आप असत्य practice करते हैं तो आप को जेल में ही रहना पड़ेगा|

अगर आप king of sky हो पर बिना पासवर्ड के इंडिया छोड़ना पड़ेगा और आप अपने जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ethics से खिलवाड़ ना करें, प्रकृति के खिलाफ कार्य न करें यही जीवन में खुश रहने का तरीका है|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *