जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होने का सूत्र:- सबसे पहले आप अपने आप में grow करो|

अगर आप चाहते हैं कि मुझे अपने बिजनेस में grow करना है आप रिलेशनशिप में grow करना चाहते हैं आप अपनी हेल्थ में grow करना चाहते हैं आप अपने करियर में grow करना चाहते हैं तो सभी एक ही सूत्र में है आप सबसे पहले खुद grow करो मतलब अपनी तलवार को शार्प करो आप अपने आप को नई-नई चीज सीख कर सभी क्षेत्रों में जैसे हेल्थ रिलेशनशिप मोर स्पिरिचुअलिटी करियर सभी क्षेत्रों में पढ़े लिखे और सिखों तो आप आसपास की चीज अपने आप grow होने लगेंगे क्योंकि आपका बिजनेस का सक्सेज होना आपके पर्सनल नॉलेज पर 70% के लगभग डिपेंड करता है सोचो कोई एक ऐसा व्यक्ति बिजनेस चला रहा है  जो बिजनेस के फंक्शंस व प्रक्रिया के बारे में कुछ पता नहीं है तो यह निश्चित है कि आपका बिजनेस जरूर घाटे में जाएगा|

इसके लिए सबसे पहले आप अपने को बिजनेस क्या होता है कैसे चलता है जैसी चीजों को सीखना होगा जब जाकर आप बिजनेस की कमान अपने हाथ में ले पाओगे और तब अपने एंप्लॉई को डायरेक्ट कर पाओगे कि क्या करना है क्या नहीं करना है|

इसी टाइप से अगर आप रिलेशनशिप में अच्छा बनना चाहते हैं तो आपको रिलेशनशिप में सीखना होगा जब जाकर आप रिलेशनशिप में अच्छे हो पाओगे|

जिस व्यक्ति को जिस चीज के बारे में ज्यादा नॉलेज होती है वह उस क्षेत्र में ऑटोमेटेकली इंटरेस्ट लेने लगता है कि बिना रुके बिना थके बिना खाए पिए उस क्षेत्र के लिए मेहनत करने लगता है और कुछ समय बाद सफल जरूर हो जाता है|

उदाहरण के लिए हम राहुल गांधी का एग्जांपल लेते हैं राहुल गांधी जी राजनीति में ज्यादा सफल नहीं है क्योंकि उन्हें राजनीति की उतनी समझ न होना और देश के सामाजिक स्ट्रक्चर व देश के क्षेत्रीय स्ट्रक्चर के बारे में वह देश की राजनीति स्ट्रक्चर के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं और उनके आसपास के लोग जो भी सलाह देते हैं बस वह इस पर कार्य करने लगते हैं बिना सोचे समझे|

पर पिछले साल राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा की जिसमें उन्होंने पर्सनल ग्रोथ की जिसकी वजह से वह लोकसभा चुनाव में एक अच्छा प्रदर्शन कर पाए और आगे बड़े और आज विपक्ष के नेता बन गए यह सब इसलिए हो गया क्योंकि राहुल गांधी जी ने अपना पर्सनल ग्रोथ किया जब जाकर राजनीतिक growth मिल पाया|

मोदी जी व टीम भी जब भी कभी कहीं चुप करते हैं या हारते हैं तो बस गलतियों से सीखते हैं और फिर गलतियां दुबारा न हो यह सुनिश्चित करते हैं जिससे मोदी जी वह टीम का विकास होता है जैसे जब भाजपा सन 2023 में कर्नाटक चुनाव हारी तो उन्होंने आत्म मंथन करके सीख करके कि हम कर्नाटक चुनाव क्यों हारे और कांग्रेस क्यों जीते उससे सीखा और सारा ज्ञान सन 2023 में ही नवंबर में राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के चुनाव में अप्लाई किया और तीनों राज्यों में बहुमत से ज्यादा सीटे लेकर जीते|

इसी प्रकार जब भाजपा को सन 2024 लोकसभा सीटों में उनकी मनसा के हिसाब से सीट नहीं आई तो उन्होंने सीखा कि हमने कहां गलती की और उन गलतियों को सुधार करके हरियाणा राज्य के इतनी सीट लेकर आए जितनी भाजपा कहीं नहीं जीती थी|

अतः आपका पर्सनल growth ही सभी क्षेत्रों में growth की गारंटी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *