Idea can come from 3rd or 4th class members like hotel by office boy

मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको अपने ऑफिस में एक आईडिया बॉक्स रखवाना चाहिए जिसमें आपके सारे एम्पलाइज वर्कर और जो भी स्टाफ हो उसमें अपने आप आईडिया की एक पर्ची लिखकर डाल दें और आपके क्वेश्चन एक जैसे आम जगह पर लेकर टांग देना चाहिए जिससे सब लोग पढ़ सके या देख सके फिर उसके बाद वह अपना अपना आइडिया लिखकर आइडिया बॉक्स में नाम व पते के साथ लिखकर डाल दें|

जिसमें आपको अपने काम के लिए या समस्या के लिए हजारों आइडिया मिल जाएंगे और फिर आप उसमें से जो भी आईडिया बेहतर लगे उन पर काम चालू कर दें|

और अच्छे आईडिया देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन करें उसे अवार्ड दें हो सके तो उस व्यक्ति को प्रमोट भी कर सकते हैं जिससे लोगों में आईडिया देने की दिलचस्पी आए और सभी लोग बढ़-चढ़ के भागीदारी लें|

जिससे होगा यह कि इसमें हर छोटा बड़ा कर्मचारी भाग ले पाएगा आइडिया यह एक एसी चीज है जो किसी भी कर्मचारी थर्ड फोर्थ क्लास से ली जा सकती है|

उदाहरण के लिए ICCI मैं एक बहुत हॉट मुद्दे पर चर्चा हो रही थी की क्रिकेट में फुटबॉल जितना पैसा कैसे लेकर आया जाए क्रिकेट में बहुत कम पैसे हैं और फुटबॉल में बहुत ही ज्यादा है|

क्रिकेटर्स को हम बहुत ही कम PAY कर पाते हैं और फुटबॉल वालों को खूब बहुत अधिक पैसा दे पाते हैं और फुटबॉलर की इनकम मिलेनियम डॉलर में है और क्रिकेटर्स को थाउजेंड्स डॉलर भी PAY नहीं कर पाते हैं|

अच्छा तो एक समय बोर्ड मीटिंग में यह डिस्कस हो रहा था कि क्रिकेट में फुटबॉल जितना पैसा लेकर आया जाए|

घंटा की चर्चा होने के बाद कोई समाधान नहीं निकला और वहीं पर मीटिंग के बाहर एक थर्ड क्लास का कर्मचारी क्लर्क यह बात कर रहा था तो वह बोर्ड KK के पास गया सर मेरे पास एक आईडिया है अगर आपकी परमिशन हो तो मैं आपको बताऊं क्या तो बोर्ड KK थोड़ा परेशान हुआ यहां पर इतने महान लोग बैठे वह कुछ नहीं बता पाए कोई आईडिया नहीं दे पाए तू क्या बताएगा|

पर उन्होंने वेमन से बोला ठीक है बताओ क्या कहना चाहते हैं तो उसने बोला सर सभी जो वनडे मैच 50-50 ओवर का होता है उसे 20-20 ओवर कर दो जिससे समय कम लगेगा और बहुत सारी पब्लिक फिर क्रिकेट आसानी से देखने के लिए आएगी क्योंकि इसमें सिर्फ तीन-चार घंटे में मैच खत्म हो जाएगा और एक अच्छी बात यह है हर बैटमैन को हर बॉल पर अपना बेस्ट खेलना पड़ेगा और हर बॉल को हिट करना पड़ेगा ऐसा नहीं की 50-50 ओवर मैच में कुछ वॉक मिस भी हो जाए तो कोई बात नहीं है|

और दूसरी और हर बॉलर को हर बॉल पर अपना बेस्ट देना पड़ेगा जिससे मैच में अलग लेवल का उत्साह आएगा और पब्लिक को मैच देखने में बहुत मजा आएगा और पब्लिक कनेक्ट फील करेगी|

यह आइडिया एक थर्ड क्लास क्लर्क कर्मचारियों ने दिया पर जैसे सबसे पहले अच्छे आइडिया को डस्टबिन में फेंक देते हैं उसी प्रकार इस आईडिया को भी डस्टबिन में फेंक दिया गया|

पर chief of ICCI के दिमाग में यह आइडिया चला गया और कुछ समय बाद फिर से इस T20 पर विचार हुआ और हम जानते हैं T20 की वजह से आज क्रिकेट में फुटबॉल से कहीं गुना ज्यादा पैसा है अगर कोई खिलाड़ी T20 का एक मैच खेले तो वह इतना पैसा कमा लेता है जो आज से 20 साल पहले का बेस्ट परफॉर्मर खिलाड़ी अपने पूरे क्रिकेट जगत के करियर में नहीं कमा पाता|

आज का खिलाड़ी अगर सिर्फ IPL मैच का सिर्फ एक सीजन खेल ले जीतने की बात दूसरी है तो वह लखपति हो जाता है|

दूसरा उदाहरण में लेटा हूं हमारे गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर जी का|

जब वह अपने क्रिकेट जगत के मध्य करियर में थे वह एक होटल में खाना खाने अपनी फैमिली के साथ गए तो वहां वेटर था जो सचिन जी को खाना परोस रहा था तो वह सचिन जी से बोला सर मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं मैं आपका हर मैच देखता हूं और आपका बड़ा फैन हूं|

तो सचिन जी एक महान हृदय वाले इंसान है तो उन्होंने प्यार से बोला जी आप बताइए क्या सलाह देना चाहते हैं तो वेटर बोला कि सर लेग पर हिट करने की कोशिश करते हैं तो जो आप हाथों में पैड पहनते हैं वह पैड थोड़ा बड़ा होने के कारण आपकी एल्बम में अड़ जाता है और आप पूरी तरह से वॉल को हिट नहीं कर पाते हैं|

सचिन जी के दिमाग में एकदम क्लिक किया और वेटर को बोले आप सही बोल रहे हो सचिन जी ने तुरंत बोला मैं इसको कल ही सुबह प्रैक्टिस में चेक करूंगा और अगले दिन सचिन जी ने प्रैक्टिस सेशन में बॉलर से बोला आप बोल को लेग पर डालो पर सचिन जी बैक को हिट किया जब उन्हें एहसास हुआ कि मेरा जो हाथ का पैड है वह एल्बम में अड़ रहा है और मैं पूरी शक्ति से हिट नहीं कर पा रहा हूं|

सचिन जी ने फिर अपने हाथ के पैड को थोड़ा छोटा कराया और सचिन जी ने उस वेटर को दिल से धन्यवाद दिया उसे अप्रिशिएट किया और उसकी सहायता की और उसकी सलाह को अपनी ऑटोग्राफ में लिखी|

मेरा कहना है एक महान अच्छा आईडिया किसी भी व्यक्ति से आ सकता है इसका अमीरी गरीबी सुंदर काला, लड़का, लड़की से कोई लेना देना नहीं है|

अगर कोई व्यक्ति हमें आईडिया दे रहा है तो उस पर हमें विचार करना चाहिए उसका सम्मान करना चाहिए अगर सही लगे तो उसको अपने जीवन व बिजनेस में अप्लाई करना चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *