THE DIFFERENCE BETWEEN SUCCESSFUL PEOPLE AND VERY SUCCESSFUL PEOPLE IS THAT VERY SUCCESSFUL PEOPLE SAY NO TO ALMOST EVERYTHING:- WARREN BUFFETT
यह सच बात है कि बहुत सक्सेसफुल लोग हमेशा ही हर चीज को न बोलते हैं वह ऐसे होते हैं कि आज किसी ने बोला मेरे यहां पर फंक्शन है आ जाना तो तुरंत ही मना कर देते हैं क्योंकि वह अपना जीवन खुद ही कंट्रोल करते हैं वह अपना जीवन अपने हिसाब से जीते हैं वह अपना जीवन अपनी प्रायोरिटी के हिसाब से जीते हैं वह अपना जीवन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जीते हैं|
और बहुत-बहुत सफल बनने का एक ही तरीका है कि आप अपना जीवन अपने हिसाब से जियो न कि किसी दूसरे के हिसाब से अगर आप अपना जीवन दूसरों के अनुसार या यह सोचकर कि सामने वाले को मना कर दूंगा तो बुरा मान जाएगा तो आप अपने जीवन में कुछ बन ही नहीं सकते हैं क्योंकि आप गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं क्योंकि यह गुलाम की जिंदगी होती है कि उसे दूसरे के आर्डर को फॉलो करना पड़ता है|
आप जीवन में यह मत सोचो कि सामने वाला यह कह रहा है वह कह रहा है बुरा मान जाएगा आप तो यह सोचो अपने जीवन मेने क्या प्रायोरिटी सेट कर रखी है आपके क्या उद्देश्य हैं और आप क्या करना चाहते हैं वह करें न कि सामने वाला बुरा मान जाएगा या फिर रिश्ता खत्म कर लेगा|
उदाहरण के लिए कभी देखा है कि मुकेश अंबानी किसी के बुलाने पर किसी भी प्रोग्राम में या किसी भी बिजनेस मीटिंग में या किसी भी शादी में चले जाते हैं या फिर किसी ने बोला आज दीपावली है आज मेरे यहां पर डिनर करने आ जाना नहीं नहीं आपने कभी नहीं देखा होगा न ही सुना होगा वह तो हमेशा अपना टाइम व अपनी एनर्जी अपने हिसाब से खर्च करते हैं और अपने जीवन व समय पर अपना कंट्रोल रखते हैं और अपने हिसाब से चलते हैं वह कभी भी परवाह नहीं करते हैं कि सामने वाला क्या सोचेगा सामने वाला बुरा मान जाएगा|
यहां तक की बड़े-बड़े लोग अपनी बीवी बच्चों के साथ भी एक सेट समय पर समय बताते हैं न कि कभी भी फोन लिया कभी भी बोला यहां जाना वहां जाना यह खरीदना है वह खरीदना है या फिर उसने ऐसा बोला ऐसा कहा|
सभी महान बहुत सफल लोगों के पास बैलेंस टाइम टेबल होता है|
वह सभी को हेल्प, हेल्दी रिलेशनशिप, मनी स्पिरिचुअलिटी एंड और करियर के लिए अपना दिन अपना वीक डिसाइड करके टाइम को बांट देते हैं फिर उसके हिसाब से जीवन जीते हैं और जीवन में कुछ भी अननेसेसरी या un productive आता है सभी को मना कर देते हैं|
सभी महान सक्सेसफुल व्यक्ति ज्यादातर 99.9 प्रतिशत चीजों को मना करते हैं सिर्फ उन्हीं चीजों की हां बोलते हैं जो चीज उनके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं बहुत ही ज्यादा MATTER करती हैं|