SUCCESS IS NOT JUST ABOUT WHAT YOU KNOW BUT HOW YOU APPLY IT.
यह सच बात है आज का युग जानकारी का युग है जिसे हम इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कहते हैं आज के 10 साल के बच्चे के पास इतनी नॉलेज इनफॉरमेशन है जितने हमारे मां-बाप के पास अभी भी नहीं है पर हमारे मां-बाप हमसे कई गुना ज्यादा बेहतर हैं क्योंकि उनके पास जो भी इनफॉरमेशन नॉलेज है उन्हें उसको बेहतर अप्लाई करना आता है इसलिए वह हमेशा एक्शन लेने पर और कर्म करने पर विश्वास करते हैं और हमेशा कार्य करते-करते आगे बढ़ने पर विश्वास करते हैं|
जबकि आज की युवा पीढ़ी को नॉलेज इनफॉरमेशन बहुत अधिक मात्रा में है पर वह यह नहीं जानते कि इस इनफार्मेशन को कहां कैसे अप्लाई करना है?
इसलिए हमेशा हम लोगों को जो भी नॉलेज इनफॉरमेशन मिलती है उसको क्रमबद्ध कैसे अप्लाई करना है उस नॉलेज को हम बिजनेस या हम अपने करियर में कैसे उपयोग कर सकते हैं या फिर हम अपनी हेल्थ और रिलेशनशिप में कैसे अप्लाई कर सकते हैं जिससे हमारी लाइफ उच्च गुणवत्ता की हो जाए और हम आनंद और खुश महसूस करें और जीवन में बहुत आगे बढ़े|
उदाहरण के लिए मैं सुबह-सुबह जो कोर्स करता हूं तो मैं लास्ट 6 महीने मेने बहुत कुछ सीखा है और अब मैं उसको अपनी कंपनी पेटीएम में अप्लाई कर रहा हूं जिससे लाभ यह हुआ मेरी काम करने की गुणवत्ता में सुधार हुआ मेरे टीम के साथ गुड रिलेशनशिप बने और सबसे बड़ी बात मेरे नए मैनेजर के साथ अच्छी बॉन्डिंग बन गई है और सबसे अच्छी बात है| अब मैं कभी भी किसी भी प्रकार की टेंशन व प्रेशर में नहीं रहता हूं| मैं हमेशा कहता हूं कोई भी कार्य दे दो मैं कर लूंगा जो भी टाइम बोलो उस टाइम मैं कर लूंगा क्योंकि मेने अच्छे से सोच कर रखा है कि हमें अपने टीम मेंबर को किस-किस कार्य के लिए उपयोग करना है किसके पास कौन सी स्केल है नॉलेज है वह बहुत अच्छी है और न ही अब किसी भी प्रकार की टेंशन होती है|
आप जो भी सीखो उसको आप अपने करियर बिजनेस व जॉब में कैसे अप्लाई करें यह सोचें जब ही आप के पास जो नॉलेज इनफॉरमेशन है USEFUL होगी|