PERSONAL LIFE PROFESSIONAL LIFE FAMILY LIFE AND GIVING BACK TO SOCIETY LIFE 4 WELL OF CAR.
जिस प्रकार एक कार को हमेशा संतुलन में चलने के लिए कार के चार पहिए पहियों का संतुलन में होना बहुत जरूरी है अगर कार का एक भी पहिया डगमगाता है तो कार अपना संतुलन खो देती है और कार चलाने में बहुत सी प्रॉब्लम आती है और हमें उस कार को चलाने में कोई आनंद नहीं आता है और हमें खुशी भी नहीं होती है|
इस प्रकार हमारे जीवन के चार महत्वपूर्ण भाग हैं– PERSONAL LIFE, FAMILY LIFE, PROFESSIONAL LIFE AND GIVING BACK TO SOCIETY LIFE.
जैसे कि अगर आपके शरीर में किसी भी PART में अगर एक घाव है तो पूरे शरीर को दर्द होता है पूरे शरीर को कष्ट होता है और पूरा शरीर दुख भोगता है उसी प्रकार अगर जीवन में आपकी प्रोफेशनल लाइफ में अन्य कोई समस्या चल रही है तो आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ और फैमिली लाइफ को एंजॉय नहीं कर पाओगे और हमेशा उसी में फंसे रहोगे|
जीवन में हमेशा खुश रहने के लिए हमें चारों भागों में संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है हमें अपने PERSONAL LIFE, PROFESSIONAL LIFE, FAMILY LIFE, FOR GIVING BACK TO SOCIETY चारों में संतुलन बनाए रखें और आनंदमय जीवन यापन करें|
GIVING BACK TO SOCIETY जीवन में संतुलन बहुत जरूरी है क्यों कि हमें जो भी प्राप्त होता है हमें SOCIETY से ही प्राप्त होता है क्योंकि अगर हमें सब्जी, अनाज, आटा, दाल आदि चाहिए तो हमें SOCIETY के द्वारा ही मिलती है जैसे किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग आदि शामिल होते हैं जिससे हम अपना जीवन यापन कर पाते हैं उसी प्रकार से हम बिजनेस कर रहे हैं तो हम SOCIETY के द्वारा ही बड़े आदमी बनते हैं|
तो हमारा धर्म व कर्तव्य भी बन जाता है कि हम समाज को रिटर्न गिफ्ट दें और समाज की सेवा करें लोगों की सेवा करें|
GIVING BACK TO SOCIETY हमें हमारे महान उद्योगपति माननीय श्री रतन टाटा जी से सीखना चाहिए जिनका टाटा ग्रुप के सारे प्रॉफिट का लगभग हर साल 66% दान में जाता है जिसमें बहुत सारे हॉस्पिटल स्कूल कलीग्स और NGO चलते हैं जिनका मकसद एक ही है समाज की सेवा करना|
इसी कारण से ही आज भी टाटा ग्रुप को सम्मान की नजरों से देखा जाता है और हमने अपने जीवन काल में देखा होगा कि टाटा ग्रुप व रतन टाटा कभी भी कंट्रोवर्सी में नहीं आए न ही कभी भी नेगेटिव न्यूज़ सुनी न ही कभी किसी को भी आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए सुना|
हमें हमारे जीवन में सभी महत्वपूर्ण भाग PERSONAL LIFE, PROFESSIONAL LIFE, FAMILY LIFE AND SERVING TO SOCIETY मैं संतुलन बनाना बहुत जरूरी है जब ही हम अपना संपूर्ण जीवन आनंद के साथ जी पाएंगे और खुशी-खुशी आनंद प्राप्त कर पाएंगे|