BEST WAY TO PREDICT FUTURE IS TO CREATE IT.
हम जानते हैं लोग अपना फ्यूचर जानना चाहते हैं अपना फ्यूचर जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना फ्यूचर अपने हिसाब से बना लो|
आप अपना फ्यूचर पहले शांत जगह पर बैठकर PREDICT करें कि मेरा फ्यूचर ऐसा होना चाहिए फिर उसके हिसाब से कार्य करना चालू करें तो कुछ समय बाद आप पाओगे कि आपका फ्यूचर ऐसा ही बन जाएगा जैसा आप चाहते हैं और यह हम जानते हैं ही है कि हम वही होते हैं जो अपने मन में सोचते हैं हम इंसान अपनी सोच से ज्यादा कुछ होते ही नहीं है क्योंकि किसी भी कार्य को करने का बीज हमेशा हमारी सोच से बनता है|
अगर आप चाहते हैं कि मेरा स्वास्थ्य व सुंदर शरीर है तो आप सबसे पहले हर दिन एक्सरसाइज करना चालू करें समय पर सोना और टाइम पर जागना चालू कर दें HEALTHY खाना खाना चालू कर दें और दिमाग में अच्छे-अच्छे विचार लाएं और हमेशा पॉजिटिव सोचें और हमेशा पॉजिटिव लोगों के साथ रहे और टॉक्सिक PEOPLE नेगेटिव PEOPLE को अपने जीवन से निकाल फेंक दो|
तो आप जल्दी ही अपने जीवन में पाओगे कि आप HEALTHY बन गए हैं|
उदाहरण के लिए यह मैंने अपने जीवन में पिछले 6 महीने से चालू किया और मैंने कुछ ही समय बाद पाया कि मैं जल्द ही तीन-चार महीनो में अच्छी व स्वस्थ व खुशी भरी जिंदगी जी रहा हूं|
अगर कोई एक ड्रीम जॉब चाहता है तो सबसे पहले उस ड्रीम जॉब को प्राप्त करने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा उनको लिखो और देखो उन कार्यों को पूरा करने में कितना समय लगेगा और उन कार्यों को ईमानदारी लगन और मेहनत से करना चालू कर दो आप पाओगे कि कुछ समय बाद आपको वह ड्रीम जॉब मिल जाएगी|
अगर कोई जीवन में लाइफ पार्टनर अपने हिसाब से चाहता है तो सबसे पहले अपने सपनों के राजकुमार या राजकुमारी के गुण को लिखे उसमें क्या-क्या चाहिए कैसा होना चाहिए क्या-क्या नेचर होना चाहिए आदि लिखे और फिर उसको प्राप्त करने के लिए जो जो आवश्यक स्टेप की जरूरत है उन स्टेप्स को लेना चालू कर दें और आप कुछ समय बाद पाओगे कि आपको अपने सपनों का राजकुमार या राजकुमारी मिल गई है|
इस प्रकार आप अगर कोई बिजनेस करना चाहते हैं या फिर कोई उच्च कार्य करना चाहते हैं या अपने सपनों के हिसाब से चाहते हैं तो सबसे पहले सपनों को पूरा करने के लिए जो जो कार्य किए जाने चाहिए उनकी लिस्ट बनाएं और फिर उन पर ईमानदारी लग्नशील और मेहनत के साथ कार्य करें तो आप पाओगे अपना फ्यूचर खुद बना लिया है और आप अपनी जिंदगी अच्छे से जी रहे होंगे जैसा आपने PREDICT की थी|
आप भविष्य में जो भी बनना चाहते हो या जो भी करना चाहते हो तो आप उसे खुद बनाओ और जियो यही सबसे अच्छा तरीका है अपने फ्यूचर को PREDICT करने का|