Without practice nothing going to happened practice makes man perfect.
यह सच बात है अगर आप जब कोई नई स्किल्स सीखते हैं तो वह जब ही कार्य करती है जब उस पर आप continuously practice करते हैं और उसके अपने daily / weekly routine मैं ऐड करती हैं जब ही आप आगे बढ़ पाते हैं और इस स्केल में मास्टर बन पाते हैं|
उदाहरण के लिए हम सभी को याद होगा या छोटे बच्चों को देखकर याद करना जब हमने पहले दिन पेंसिल या पेन पकड़ा था तो कैसा लिखा था हो सकता है कि किसी को समझ ही न आए पर हमने हर दिन डेली डेली प्रैक्टिस करके आज हम इतना अच्छा लिख पा रहे हैं उसी प्रकार अगर आप कभी भी कोई न्यू स्किल्स सीख रहे हैं तो सबसे पहले आप उसकी डेली routine का पाठ बना लें में वादे के साथ कह सकता हूं कि आप एक दिन उस स्केल के मास्टर बन जाओगे|
जैसे मेरा ही देख लो जब मैं पहले दिन लिखना चालू किया था तो कभी नहीं सोचा था कि मैं कोई वेबसाइड बनाऊंगा या फिर अन्य वेबसाइट जैसे Medium, Google Blog, Quora पर यह लेख लिखूंगा और सैकड़ो लोग उसको पसंद करेंगे पर मैं बस एक काम करना चालू रखा वह था कि बस मुझे हर दिन दो टॉपिक के बारे में अपने विचार लिखना है जिसमें दूसरों के भले के साथ-साथ मेरा भी कांसेप्ट क्लियर हो जाए और मैं भी अपने जीवन में सभी कंसेप्ट को लागू कर पाऊं और जीवन में आगे बढ़ पाऊं|
सबसे अच्छी बात यह है कि जब मैं सुबह-सुबह लिखता हूं तो बहुत ही CALM, शांत और मोटिवेटेड फील करता हूं और अपने आप को महान पाता हूं और ऐसे–ऐसे आइडिया आते हैं लिखते वक्त जो मैंने कभी जीवन में सोचा नहीं होते हैं|
बस मेरा कहना यही है कि आप अपनी स्किल को हर दिन प्रेक्टिस करें और जीवन में आगे बढ़े|
दूसरा उदाहरण आपने देखा होगा जब कोई भी व्यक्ति यूट्यूब पर पहली बार वीडियो बनाता है तो कैसी होती है पर वह हर दिन प्रैक्टिस कर करके बहुत अच्छी वीडियो बनाने लगता है ऐसा इसलिए ही संभव हो पता है क्योंकि वह हर दिन वीडियो बनाता है और हम सभी जानते हैं practice make man perfect जब हमने सबसे पहले साइकिल चलाना सीखा था तो पहले दिन का कैसा एक्सपीरियंस था और आज आपकी साइकिल चलाने के बारे में क्या सोच है| छोटे-छोटे कदम हर दिन बढ़ाएं और अपने आप को आगे बढ़ाएं|