You are alone whether you like it or not so why you not like it.

हमारे समाज और मूवीस और सीरीज में ऐसे दिखाते हैं कि कोई न कोई व्यक्ति आपकी लाइफ में आपका प्यार, रोमांस और घूमने फिरने और आपकी देखभाल करने के लिए हमेशा आपके साथ रहेगा|

जैसे हर मूवी या वेब सीरीज में दिखाते हैं कि हर हीरो और हीरोइन के पास एक लविंग केयरिंग लवली पार्टनर हमेशा साथ में रहता है और हर मूवीस और वेब सीरीज में दिखाते हैं कि आपका कोई न कोई कम से कम एक बेस्ट फ्रेंड होगा जो आपके साथ हमेशा आपके सुख-दुख लड़ाई झगड़ा में हमेशा साथ रहेगा|

पर आप रियल लाइफ में थोड़ा रुक कर सोचें ऐसा पॉसिबल है? आप कभी किसी के लिए 24/7 घंटे उपलब्ध रह सकते हैं? ऐसा कभी नहीं हो सकता है क्योंकि हर किसी के पास अपनी नौकरी है व्यवसाय है अपना परिवार है उसकी देखभाल करना है तो आपके पास हमेशा कैसे रह सकता है आपकी कैसे देखभाल कर सकता है?

इस प्रकार अगर आप अपने बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड या फिर लाइफ पार्टनर जीवन साथी से भी आशा करते हैं कि वह आपके साथ 24/7 आपके पास रहे आपके साथ रहे हमेशा सुख-दुख रोमांस प्यार में उपलब्ध रहे तो ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि उसकी जॉब होगी उसकी अपनी लाइक, डिसलाइक, प्रायोरिटी होगी और उसके भी फ्रेंड्स होंगे तो वह उस हिसाब से जिंदगी जिएगा न कि आपके पास 24/7 घंटे उपलब्ध रहे|

बस मेरा कहना यही है कि हमें मूवी, वेब सीरीज में ऐसा दिखाते हैं वैसा रियल लाइफ में होना मुश्किल है अगर ऐसा होता होगा तो हजारों लाखों व्यक्तियों में एक या दो के साथ होता होगा|

क्योंकि हर किसी की लाइफ में अपनी प्रायोरिटी, डिसलाइक, लाइक, नौकरी, व्यवसाय होता है और उसको बहुत सारा टाइम उसमें देना होता है तो आप ज्यादातर टाइम अकेले होते हैं और अकेले सबसे ज्यादा अपने जीवन में रहना पड़ता है|

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अकेले हो और आप अकेलेपन को लाइक करो या डिसलाइक करो यह आप पर निर्भर करता है पर अगर बेहतर यह होगा कि आप अपने अकेलेपन को लाइक करो पसंद करो एंजॉय करो तो जीवन बहुत आनंदमय हो जाएगा और आप जीवन भर खुशी महसूस करोगे और जीवन खेल खेल में निकल जाएगा|

क्योंकि इंसान को जिंदगी में बहुत सारा समय अकेले रहना पड़ता है और आज के व्यस्त समय में यह बहुत ज्यादा हो गया है जब से मोबाइल और टेक्नोलॉजी का जमाना आया है जब से और ज्यादा हो गया है क्योंकि सभी लोग अपने मोबाइल / लैपटॉप में REEL और मूवीस वीडियो देखने में व्यस्त हैं तो आज कोई दोस्त, कलीक, पार्टनर, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड यहां तक कि आपका जीवन साथी भी आपके साथ ज्यादा समय बताने के लिए तैयार नहीं है|

आज के समय में इंसान को अकेलेपन को इंजॉय करना सीखना चाहिए और अकेलेपन का फायदा उठाकर अपने GOALS, विजन व मिशन को पूरा करना चाहिए और लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए|

आप अकेले हैं इस बात को जितनी जल्दी स्वीकार कर लोगे आप उतनी ही जल्दी अपने अकेलेपन को पसंद करने लगोगे और अपना जीवन बहुत खुशी-खुशी वह आनंदमय जीवन यापन करोगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *