You can enjoy your loneliness to become friend with your goals and dreams with success and achievement.

Loneliness (अकेलापन) को इंजॉय करने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप अपने GOALS, विजन मिशन व ड्रीम्स के बहुत ही अच्छे मित्र बन जाओ जिससे आप अपने जीवन को संपूर्ण जी पाओगे और जिंदगी खुशी-खुशी वह आनंद में व्यतीत कर पाओगे और जीवन में कभी भी आपको सहायता या कोई आपकी केयर करें उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी|

जब आप अपने goals, vision  ड्रीम्स को प्राप्त करने में बिजी होंगे तो आप पाओगे कि आपके पास अकेलेपन के लिए समय ही नहीं है और आपके बेस्ट फ्रेंड, ड्रीम्स एंड GOALS आपके पास हमेशा रहेंगे और उससे हमें बातचीत करते पाओगे कि आपको अपने गोल को कैसे अचीव करना है अचीव करने के लिए क्या-क्या एक्शन आइटम लेना है किसकिस की जरूरत होगी अपने गोल को प्राप्त करने के लिए|

जब आप अपने ड्रीम GOALS को सक्सेसफुली प्राप्त करोगे तो आपको बहुत ही आनंद आएगा और आपकी अपने आप में बहुत ही सम्मानजन वैल्यू बढ़ेगी और आप अपने जीवन में फिर कुछ नया करने के लिए प्रेरित होंगे और फिर आपको अपने ड्रीम व गोल को पूरा करने में बहुत आनंद वह रुचि आएगी|

जब कोई व्यक्ति वह कार्य करता है जो उसका गोल व ड्रीम होता है तो उसे करते वक्त उसे वैसी ही आनंद की अनुभूति होती है जैसे एक संत महात्मा जी को भगवान का नाम लेने में होती है उस समय वह व्यक्ति अपनी स्पिरिचुअल स्थिति में होता है|

मैं आपको कह रहा हूं कि Be friends with success and make your dreams your best friend और इससे आपका हर क्षण हर पल आपका सेल्फ इंप्रूवमेंट होगा और आप हर पल हर चरण अपने गोल, ड्रीम को पूरा करने की तरफ बढ़ रहे होंगे और एक समय आएगा जब आप अपने ड्रीम्स को फुलफिल कर पाओगे और आनंदमय जिंदगी प्राप्त कर पाओगे और समाज व दुनियादारी में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर पाओगे|

More details read book the art of being alone by Renuka Gavrani.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *